इन मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन,शिक्षक एलबी पंचायत ने की निराकरण की मांग

Shri Mi
3 Min Read

बालोद।जिले मे कार्यरत शिक्षक एल बी/पंचायत संवर्ग के शिक्षको के लंबित समस्याओ के निराकरण के लिए छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व मे आर एल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा व चर्चा की ।संघ द्वारा जिले के सभी विकास खंड मे CPS कटौती के पास बुक संधारण, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एल बी /पंचायत संवर्ग के 3 वर्ष पूर्व के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक का 9 माह व डौंडी विकास खंड के जुलाई 2017 से दिसंबर 2017 के 7% एवं जनवरी 2018 से जून 2018 के 3% लंबित एरियर्स भुगतान, जिले के समयमान वेतनमान मान निर्धारण के लंबित एरियर्स,निम्न से उच्च पद मे गए शिक्षको के वेतन निर्धारण की अंतर राशि, परिवीक्षावधि सहित महंगाई भत्ते व समस्त प्रकार के एरियर्स भुगतान की मांग की गई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ ने 23 अक्टूबर को जिला संघ के ज्ञापन व 30 नवंबर के जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक मे संघ को दिए आश्वासन पर लगभग चार माह बाद भी निराकरण नही होने पर संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द निराकरण की मांग की।

संघ ने जिले मे अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकार के लंबित प्रकरण के निराकरण करते हुए अनुकंपा नियुक्ति करने व दिवंगत के परिजनो को सीपीएस कटौती की राशि भुगतान तथा जनवरी 2020 मे संविलयन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के प्रान शिफ्टिंग सहित जनवरी के लंबित वेतन के भुगतान की भी मांग की।

चर्चा मे अधिकारी ने CPS पास बुक संधारण के लिए शिविर आयोजित करने,लंबित सभी प्रकार के एरियर्स भुगतान,अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरण का निराकरण, जनवरी 2020 मे संविलयन हुए सभी शिक्षक एल बी संवर्ग का प्रान शिफ्टिंग कर जनवरी के लंबित वेतन भुगतान आदि पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालो मे छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से दिलीप साहू जिलाध्यक्ष,नरेंद्र साहू जिला सचिव,पवन कुम्भकार जिला कोषाध्यक्ष, जिला संगठन से जगत साहू , रोमन साहू , रेवेंद्र जाधव, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, राजेंद्र देशमुख ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही,सूरज गोपाल गंगबेर ब्लाक अध्यक्ष गुरूर, गजेंद्र कुमार रावटे ब्लाक अध्यक्ष डौंडी,महेन्द्र टांडिया,हरीश कुमार साहू ,लीलाधर ठाकुर, गुलाब भारद्वाज शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close