एनटीए UGC नेट जून 2019 परीक्षा के लिए एक मार्च से होगा आवेदन,जानें महत्वपूर्ण जानकारियां

Shri Mi
2 Min Read

ugc,net,new,exam pattern,net,changed,ugc,net,exam pattern,candidate,check,ugcnetonlineनई दिल्ली-असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रतिवर्ष दो बार आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की अगली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू होने जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी. यूजीसी नेट की परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार एक मार्च से 30 मार्च 2019 के बीच अपना आवेदन कर सकते हैं. आवेदन एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in के जरिए किया जाएगा. यहां जानिए यूजीसी नेट 2019 परीक्षा से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां.cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 आवेदन तिथि-

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के लिए आवदेन (रजिस्ट्रेशन) एक मार्च से 30 मार्च 2019 के बीच किया जा सकता है.

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 एडमिट कार्ड-

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 मई 2019 तक जारी किया जा सकता है. हालांकि यह संभावित डेट है. इसमें बदलाव संभव है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 एग्जाम डेट-
एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27, और 28 जून को अलग-अलग सत्रों में आयोजित होगी.

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा पैटर्न-

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 की परीक्षा में दो पेपर होते है. पहले इन दोनों पेपर की परीक्षा के बीच आधे घंटे का गैप दिया जाता था. लेकिन अब दोनों पेपरों की परीक्षा लगातार तीन घंटे में आयोजित होगी.

एनटीए यूजीसी नेट जून 2019 सिलेबस-

एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते है. पहले पेपर में जनरल अवयेरनेस, रिसर्च, रिजनिंग, करेंट अफेयर के प्रश्न शामिल होते है. जबकि दूसरे पेपर में सब्जेक्ट वाइज प्रश्न पूछे जाते है. उम्मीदवारों ने जिस विषय में पढ़ाई की हो, उसी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close