कांग्रेस ने कहा-वन नेशन वन राशन कार्ड का भ्रम जाल ना फैलाएं मोदी सरकार,छग में भूपेश सरकार की व्यवस्था पूरे देश के लिए रोल मॉडल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।वन नेशन वन राशन कार्ड की घोषणा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश में दोहराने पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि हाल ही मैं भूपेश सरकार द्वारा बनाया गया राशन कार्ड पूरे देश के लिये रोल मॉडल है। इसी राशन कार्ड के माध्यम से भूपेश बघेल जी की सरकार छत्तीसगढ़ में राईट टू हेल्थ, हर एक नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य के लिये नीति लागू कर रही है। छत्तीसगढ़ में अभी-अभी नये राशन कार्ड बनाये गये है और छत्तीसगढ़ की राशनकार्ड की व्यवस्था देश में सबसे अच्छी व्यवस्था है। अब तो छत्तीसगढ़ सरकार हर वार्ड में राशन दुकान खोलने जा रही है। 49,000 नई राशन दुकाने खोलने का जनहितकारी फैसला छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुझे ऐसी उम्मीद है कि वन नेशन वन राशन कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश से वन नेशन वन टैक्स की तरह झूठ नहीं बोल रहे होंगे। उन्होने वन नेशन वन टैक्स कह तो दिया लेकिन बहुत दुर्भाग्य है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स स्लेब में लागू नहीं किया। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के लिये अपने सुविधा अनुसार टैक्स वूसल रही है। मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड के बजाय मोदी सरकार अपनी ताकत अपने ही वादे वन नेशन वन टैक्स की घोषणा को पूरा करने में लगायें। पेट्रोल-डीजल को यदि जीएसटी के दायरे में ले आया जाये। पेट्रोल-डीजल की कीमते जीएसटी में कोई भी स्लेब लगने पर 35 रू. के भीतर हो जायेगी। कांग्रेस मांग करती है कि समय आ गया है कि मोदी सरकार अब वन नेशन वन टैक्स को पेट्रोल-डीजल के दामों में भी लागू करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close