कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ सचिवों की सशक्त समिति बनी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यो में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है। इस संबंध में मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य कार्यपालिक समिति राजस्व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री आर.पी.मंडल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत एक आदेश के जरिए सशक्ति समिति गठित की है। इसके अनुसार समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू होंगे। सीजीवालडॉटकॉम के टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे,और रहे देश,प्रदेश की खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति के सदस्य प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग मनोज पिगुंआ, प्रमुख सचिव कृषि डाॅ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निहारिका बारिक सिंह, सचिव श्रम विभाग सोनमणि वोरा, सचिव वित्त विभाग सहला निगार, सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव समाज कल्याण आर. प्रसन्ना, सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी और हिमांशु गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ को सदस्य बनाया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close