गर्मी की छुट्टियों में सुविधाजनक सफर के लिए रेल्वे ने किए ये इंतजाम, स्पेशल ट्रेन चलाई और डिब्बे भी बढ़ाए

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
Irctc, Railway, Indian Rail, Rail, Tatkal Reservation, Tatkal Booking, Tatkal Ticket, Booking Rules,,Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर-भारतीय रेलवे द्वारा मार्च’ 2019 से जुलाई महीने तक अलग-अलग स्कूलों में शुरू होने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों, ,शादी ब्याह के सीजन, के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कुल 866 अतिरिक्त कोच फरवरी-मार्च महीने से मई-जून महीने तक अलग-अलग ट्रेनों में लगाए गए । इसके साथ ही साथ ज्यादा भीड़-भाड़ वाले रूटो में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल–शालीमार, शालीमार-जयपुर, सिकंदराबाद-बरौनी, हैदराबाद-रक्सौल, सिकंदराबाद-दरभंगा एवं हबीबगंज-पुरी स्टेशनों के बीच मार्च से जून-जुलाई महीने तक 236 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे है । इन स्पेशल ट्रेनों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़-बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर रेल रूट के साथ ही साथ बिलासपुर-पेंड्रारोड-अनुपपुर-शहडोल-कटनी रूट के रेल यात्रियों को सुविधा मिल रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करती है कि शादी ब्याह एवं स्कूलों की छुट्टियों के दौरान भीड़-भाड़ के इस सीजन में यात्रा के दौरान असुविधा से बचने व सुखद रेल यात्रा के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रा के लिए बर्थ आरक्षित कर अपनी यात्रा को सुखद बनावें ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close