गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ को विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी कोरोना से संबंधित जानकारी

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।सीयू के समस्त स्टाफ को विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी.विश्वविद्यालय में निरंतर पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ भारत सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राज्य शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में रोकथाम एवं बचाव हेतु समय-समय पर जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन के लिए सक्रिय है।इसी अनुक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 17 सितंबर, 2020 को कार्यालयीन ज्ञाप जारी किया है, जिसमें संक्रमण फैलने से रोकने एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शिक्षकों/अधिकारियों/कर्मचारियों/ विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर को निर्देशित किया गया है कि उनके किसी भी समय कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने, स्वयं अथवा परिजनों के कोरोना पाॅजिटिव होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से अपने विभागाध्यक्ष/नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को इस आशय की सूचना प्रदान करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यालयीन ज्ञाप में स्पष्ट किया है कि इसका पालन नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी,विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यालयों, परिसर एवं विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में सेनेटाइजेशन, सभी का थर्मल टेम्प्रेचर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर के प्रयोग आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा।

close