गोलीकाण्ड की जोगी ने की निंदा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

jogiरायपुर—पूर्व मुख्यमंत्री  अजीत जोगी ने जामुल स्थित एसीसी प्लान्ट में श्रमिकों पर गोली चलने की घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि प्लान्ट के मजदूरों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को नजरअंदाज करते हुए प्रबंधन ने उन पर गोली चलाने का दुस्साहस किया है। इस बात से जाहिर होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      जोगी ने इस घटना के के लिये प्लान्ट प्रबंधन को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया है। जोगी ने मांग की है कि एसीसी प्लान्ट के सर्वोच्च अधिकारियों को इस घटना का जिम्मेदार मानते हुए तत्काल गिरफ्तार किया जाये ।  निहत्थे मजदूरों पर गोली चलाने को प्रोत्साहित करने के लिए भड़काने का आरोप पंजीबद्ध किया जाये। सभी मजदूरों को तत्काल उनके रोके हुए वेतन का भुगतान किया जाये।

                             घायल मजदूरों की चिकित्सा का पूरा व्यय प्रबंधन उठाए। जोगी ने  प्रत्येक घायल मजदूरों के परिवार को एक लाख रूपये की तात्कालिक सहायता की भी मांग की है।

close