छत्तीसगढ़ मे आज कुल 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान,रायपुर में आंकड़ा 150 के पार..राजनांदगांव, रायगढ़ व दुर्ग में बढ़े मरीज

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश मे कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज रात 9 बजे तक प्रदेश में 438 नये कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 13498 पहुंच गया है। वहीं 5 लोगों की आज कोरोना की वजह से मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। वहीं 269 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कतर 3881 पहुंच गयी है। रायपुर में अभी तक 154 नये मरीज मिले हैं। वहीं रादजनांदगांव में 55, रायगढ़ में 41, दुर्ग में 29 मरीज मिले हैं। बस्तर में 26, सुकमा में 19, बिलासपुर में 17, नारायणपुर में 14, जशपुर में 13, कोरबा में 11, बलौदाबाजार में 10, सूरजपुर में 10, जाजगीर में 9, महासमुंद में 6, बालोद में 5, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं। धमतरी ,बेमेतरा और अन्य राज्य से 3-3 मरीज,बीजापुर से 2,गरियाबंद मुंगेली और सरगुजा से एक एक मरीज मिले है। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए शासन द्वारा सैंपल जांच की सुविधा लगातार बढ़ाए जाने के फलस्वरूप अब प्रदेश में रोजाना सैंपल जांच की क्षमता 11 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी एम्स रायपुर के साथ ही प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर, 16 केंद्रों में ट्रू-नाट मशीनों से और सभी जिलों में रैपिड एंटीजन किट से सैंपलों की जांच की जा रही है। कोविड-19 की पहचान के लिए प्रदेश में 11 अगस्त तक कुल तीन लाख 88 हजार 852 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से तीन लाख एक हजार 29 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से, 29 हजार 797 की जांच ट्रू-नाट विधि से और 58 हजार 206 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन किट से किए गए हैं।

close