डॉ रमन ने कहा-उतरने लगा रंगा सियार का रंग..अजय चंद्राकर ने मंत्री चौबे को क्यो दी बधाई..अमित जोगी बोले-भयमुक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण जरूरी है..देखिये क्या है सप्ताह के ट्विटर बोल?

Chief Editor
8 Min Read

सीजी वॉल लेकर आए हैं आप सभी पाठकों के लिए सप्ताह के चर्चित ट्वीट्स जो हमारे देश प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपने ट्विटर हैंडल से अपडेट करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी अभिव्यक्तिया  जनता के बीच चर्चा में होती है, जिससे देश को देश और समाज में संवाद का सिलसिला क्रिया प्रतिक्रिया के माध्यम से होता है आइए देखते हैं इस सप्ताह के चर्चे कोई कौन से रहे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में आज पांडियन साम्रज्य के महत्वपूर्ण केंद्र रहे तमिलनाडु के तूतुकड़ी के एक सलून संचालक का परिचय करवाते हुए उनसे संवाद करते हुए देश को उनके अनोखे पुस्तकालय के बारे में ट्विटर पर भी बताया और जानकारी साझा कि उन्होंने ने ट्वीट किया कि
मेरे प्यारे देशवासियो, कहा जाता है ‘Learning is Growing’ | आज, ‘मन की बात’ में, मैं आपका परिचय एक ऐसे व्यक्ति से कराऊँगा जिसमें एक अनोखा जुनून है | ये जुनून है दूसरों के साथ reading और learning की खुशियों को बाँटने का: #PMonAIR 
#MannKiBaat

मध्यप्रदेश के उपचुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए एक बयान पर हमले तेज होते जा रहे है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कमलनाथ जी इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।

राहुल गांधी विपक्ष पर तंज  रोजना दवाई की डोज जैसे कसते रहते है  ट्विटर के माध्यम से दिखाई देती है  वे ट्विटर पर ग्लोबल हंगर इंडेक्स का एक आंकड़ो वाला फोटो शेयर कर ट्वीट करते है कि भारत का ग़रीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।

राजनीति के रंग में रंगती हुई बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणोत के नाम से बने इस ट्विटर खाते से हुए ट्वीट जिसमे में कहती है कि 
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra https://t.co/2i4OnxiPeS

शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन से मिले दान पर ट्विटर के माध्यम से जानकारी शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ट्वीट कर बताया कि सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं।इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं

पूर्व मंत्री के खरे खरे ट्विट्स  सत्ता पक्ष के लिए क्या मायने रखते है ये तो वे ही समझे पर मीडिया की सुर्खियां जरूर बनते है। और उनके विचार जनता तक पहुंच जाते है। हाल ही में किये गए उनके ट्विट के मायने कुछ अलग निकल रहे है वे पोस्ट करते है कि 
विश्व के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में अब तक के सबसे विद्वान कांग्रेसी संसदीय कार्यमंत्री माननीय रविन्द्र चौबे जी को विशेष सत्र और नयी-नयी संसदीय परम्परा स्थापित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई…!!!#RavindraChoubey @bhupeshbaghel @DrCharandas @INCChhattisgarh @plpunia @BJP4CGState

यह पहली दफा है जब जोगी परिवार से कोई भी मरवाही से चुनाव नही लड़ रहा है। सरकार से खार खाये अमित जोगी कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई अवसर नही चूक रहे है। दशहरा की शुभकामनाएं के बहाने वे लिखते है कि 
इस विजया दशमी हम सभी मिलकर  राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय और तानाशाही पर विजय प्राप्त करने का संकल्प लें और भयमुक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करें ।
आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।#happydussehra2020 #vijayadashmi https://t.co/PpADaGdtLp

अ नाम के दो पूर्व मंत्रियों को ट्विटर पोस्ट की सत्ता पक्ष पर फायरिंग को देख पिछे से मोर्चा संभाल रहे डॉ रमन सिंह अब फ्रंट में कंधा मिला कर आरोपो के गोले दाग रहे है 15 साल मुख्यमंत्री रहने का अनुभव उनके सोर्सेज़ अब बोलने लगे है। वे बता रहे है कि राज्य  सरकार राज्य की  व्यवस्थाओं में कैसे किसका उपयोग विकास की राह में कर रही है। एक अखबार की कटिंग को पोस्ट कर वे लिखते है किरंग सियार का धीरे-धीरे उतर रहा हैपापों का घड़ा भी तुम्हारा भर रहा है
पहले स्कूल ड्रेस बनाने का काम बंगाल के कारीगरों को दिया, अब जल जीवन मिशन में अरबों का काम बाहरी ठेकेदारों को दे दिया। 
@bhupeshbaghel का छत्तीसगढ़ प्रेम सिर्फ दिखावा है, असल मकसद तो भ्रष्टाचार कर जेब भरना है।

close