तपेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने किए बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) सावन के पावन महीने में तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस कावर यात्रा में सामरी विधायक चिंतामणि महाराज एवं जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा,संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने सपरिवार मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सावन के पावन महीने में कावर यात्रा की शुरूआत की गई है,जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु तातापानी तपेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे हैं। रामानुजगंज से आने वाले कांवरियों के लिए जल उठाने की व्यवस्था रामानुजगंज महामाया मंदिर घाट के कन्हर नदी से एवं बलरामपुर की ओर से जाने वाले कांवरियों के लिए जल उठाने की व्यवस्था बलरामपुर स्थित शिवगढ़ी मंदिर के पास चनान नदी से की गई। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सावन माह में पड़ने वाले चार सावन सोमवार पर तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगाकर कांवरियों हेतु जलपान की व्यवस्था की गई थीं। तातापानी सावन महोत्सव स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पेयजल,स्वास्थ्य सुविधा एवं कानून व्यवस्था हेतु पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही स्थानीय एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close