बिलासपुर में बदला मौसम,नौतपा के चौथे दिन बारिश होने से मिली गर्मी से राहत

Shri Mi
1 Min Read

Heavy Rain, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala, South Interior Karnataka, Lakshwadeep, Andaman Nicobar Islands,बिलासपुर।बिलासपुर में मंगलवार करीब तीन बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला।तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए।वही चार बजे के बाद कई इलाकों में बारिश भी हुई।बता दे कि सोमवार को बस्तर में मौसम  बदला था। देर शाम तक वहां रूक-रूककर बारिश और प्रदेश के कई हिस्सों में ओले पड़े।मंगलवार को देर शाम बिलासपुर में भी बारिश हुई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायपुर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफतार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।

मंगलवार को नौतपा का चौथा दिन है।बीते तीन दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी देखी जा रही है। जिससे लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया।मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।बिलासपुर के अलावा कोटा और आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close