मंडल बने छत्तीसगढ के नए चीफ सिकरेट्री, खेतान बने राजस्व बोर्ड चेयरमैन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read
छत्तीसगढ़ , ‘गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह ,मॉडल ग्राम पंचायत,कार्यक्रम ,लागू,एसीएस मण्डल , कलेक्टरों ,पत्र

रायपुर।राजेंद्र प्रसाद मंडल छत्तीसगढ़ के नए चीफ सिकरेट्री होंगे। राज्य सरकार ने आज उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।
मंडल 87 बैच के आईएएस हैं। वे मध्यप्रदेश के दमोह समेत बिलासपुर, रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं। वे कई विभागों के सिकरट्री भी रह चुके हैं। सबसे पहले वे राजस्व सचिव बने थे। सचिव बनने के बाद उन्होंने एक बार कलेक्टरी की थी। सचिव रैंक में पहुंचने के बाद भी सरकार ने उन्हें रायपुर का कलेक्टर बनाया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंडल राजस्व, ट्रायबल, पंचायत, पीडब्लूडी, फॉरेस्ट, लेबर समेत कई विभागों के सिकरेट्री रह चुके हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास में वे दूसरी बार सचिव बने थे।
मंडल हैं बिहार के। लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डाक्टर थे। इसलिए, उनकी स्कूली शिक्षा बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई। रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया। इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक। एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close