मैराथन दौड़ की तकनीक से रुबरु हो रहे बस्तर के धावक, कोंडागांव में 10 दिवसीय आवासीय शिविर

Shri Mi
4 Min Read

कोण्डागांव।जिला पंचायत व खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 10 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव नुपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार दिनांक 14.02.2019 से 23.02.2019 तक इण्डोर स्टेडियम विकासनगर कोण्डागांव में किया जा रहा है। अभ्यास शिविर में पुरूष वर्ग में 39 एवं महिला वर्ग में 17 कुल 56 प्रतिभागियों ने पंजीयन लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । इन धावक प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत जुता-मोचा एवं टीशर्ट प्रदान करते हुए कुशल प्रशिक्षक के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे से 8.30 बजे तक एवं संध्या 4.00 बजे से 6.00 बजे तक मैराथन दौड़ की तकनीकी ज्ञान एवं कोण्डागांव से बड़ेकनेरा मार्ग में अभ्यास नियमित रूप से कराया जा रहा है ।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

धावकों के बेहतर देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक दल प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या कालीन अभ्यास के दौरान उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे है ।

यह भी पढे-सिमगा में खंड स्तरीय चिंतन शिविर:अनुशासन-नई ऊर्जा स्काउट गाइड आंदोलन की प्रमुख उपलब्धि

अभ्यास शिविर के दौरान दिनांक 20.02.2019 को जिला पचंायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना ने शिविर का आकस्मिक निरिक्षक कर घावकों एवं प्रशिक्षकों से अभ्यास, भोजन एवं आवास संबंधित विषयों पर चर्चा की । नियमित अभ्यास के दौरान धावकों के बेहत्तर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीईओ ने कहा कि राज्य स्तरीय हाॅफ मैराथन रायपुर के विगत रिकार्ड को लक्ष्य मानकर अपने अभ्यास को नियमित बनाते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले के नाम को आगे बढ़ातें हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करें ।

21 फरवरी को संतु आटो पार्ट कोण्डागांव के संचालक संतु साहू ने अभ्यास के दौरान 10 किलो मीटर में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले पुरूष घावक उमेश कुमार नेताम आंेडरी विकासखण्ड माकड़ी एवं महिला धावक लीलावती नेताम मालाकोट विकासखण्ड कोण्डागांव को नगद एक-एक हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया । उपस्थित खेल पे्रमियों में से नवीन जैन ने जिला कोण्डागांव के धावको का हौसला बढ़ाते हुए राज्य स्तरीय हाॅफ मैराथन रायपुर में प्रथम पांच में स्थान लेने वाले धावको को दस-दस हजार एवं छठवा से दसवां स्थान अर्जित करने वाले धावकों पांच हजार रूपये नगद पुस्कार देने की घोषणा की ।
10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे धावको के साथ – साथ जिले से कुल 50 पुरूष एवं 50 महिला धावको के दल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव द्वारा दिनांक 23.02.2019 को रायपुर के लिए रवाना किया जायेगा । समस्त धावक प्रतिभागी दिनांक 24 फरवरी 2019 को प्रात 7.00 से प्रारम्भ होने वाले राज्य स्तरीय हाॅफ मैराथन रायपुर में भाग लेगें । इस प्रशिक्षण में जिले के व्यायाम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, रामेश्वर राव, मगेन मण्डावी, सरोज मण्डावी, गुप्तेश्वर नाग, बी.जाॅन, दन्तेश्वरी नायडू, लीना तिवारी, सुधा तिवारी, पद्मा पाण्डे, कृष्ण कुमार यदु, विकास गुप्ता, प्रभाकर सिंह, दीपक कुमार माझी, जीवन सिंह ठाकुर, बीरेन्द्र कोर्राम आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close