रक्षाबंधन पर रेलवे (Indian railways) चलाएगी महिलाओं के लिए विशेष ट्रेंने,जानें समय

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्‍ली-रक्षाबंधन के अवसर पर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने महिलाओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे का कहना है कि भाई बहनों के इस त्यौहार पर यह उसकी तरफ से तोहफा है। 26 अगस्त को यह ट्रेंने चलाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ये हैं टाइमिंग
-पलवल से दिल्ली के लिए यह ट्रेन सुबह 8.20 मिनट पर चलेगी और 10 बजे पहुंचेगी।
-वहीं नई दिल्‍ली से पलवल के लिए यह ट्रेन शाम को 5.50 मिनट पर चलेगी और 7.20 मिनट पर पहुंच जाएगी।
-वहीं गाजियाबाद से नई दिल्‍ली के लिए यह ट्रेन सुबह 8.20 मिनट पर चलेगी और 9.20 मिनट पर पहुंच जाएगी।
-यह ट्रेन शाम को 5.50 बजे नई दिल्‍ली से चलकर 6.40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।
-रेलवे एक ट्रेन पानीपत के लिए भी चलाएगी। यह नई दिल्‍ली से सुबह 5.50 पानीपत के लिए जाएगी और 8.05 मिनट पर वहां पहुंच जाएगी।
-यह ट्रेन पानीपत से शाम 6.40 मिनट पर चलेगी और 8.55 बजे दिल्‍ली पहुंच जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close