लिपिक वेतन सुधार की घोषणा बिलासपुर में की थी सीएम भूपेश बघेल ने , संघ ने CM सचिवालय को सौंपे दस्तावेज

Shri Mi

रायपुर।छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म संघ ने 17 फरवरी 2019 को बिलासपुर में आयोजित लिपिक अधिवेशन में मुख्य मंत्री द्वारा लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा से संबंधित भाषण की सी डी ,समाचार पत्रों की कटिंग ज्ञापन के साथ मुख्यमन्त्री सचिवालय के अपर सचिव के के गौतम कों सौपी।संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया की 17फरवरी 2019को बिलासपुर में आयोजित लिपिक महा अधिवेशन में मुख्य मंत्री ने लिपिक वेतनमान की घोषणा की थी जिसे वर्तमान में मुख्य मंत्री सचिवालय ने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर बिलासपुर कों घोषणा की पुष्टि के लिए दस्तावेज की मांग की थीं जिला प्रशासन बिलासपुर ने संघ से दस्तावेज मांगने हेतु पत्र लिखा, इस विषय पर संघ संस्थापक दादा चंद्रिका सिह सें प्रदेश अध्यक्ष की हुई।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

चर्चा में त्वरित कार्यवाही पर सहमति बनी , चुकी जिला प्रशासन ने जन संपर्क विभाग से भी दस्तावेज मांगे है अतः जिला प्रशासन कों दस्तावेज सौपने के पूर्व अग्रिम प्रति अपर सचिव को ज्ञापन के माध्यम सें सौपा गया, जिसमें मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी के भाषण की सी डी जिसमें घोषणा शामिल है साथ ही सम्मेलन से संबंधित समाचार पत्रों की कटिंग के साथ आज ज्ञापन सौपा गया।अपर सचिव ने संघ द्वारा त्वरित कार्यवाही की प्रशंशा करते हुए कहा की कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से भी शीघ्र ही यह पुष्टि के साक्ष्य भिजवाईये।

ताकि मुख्य मंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं वाली नस्ति में इसे शामिल किया जाये. इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी के अलावा राजधानी के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष सुनील यादव, संभागीय संयोजक जल संसाधन सुनील नायडू शामिल थे मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्ति वर्धन उपाध्याय एवं महेंद्र सिह राजपूत ने इस ज्ञापन कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close