शिक्षको की समस्याओ को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन,दो साल की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित कई मांगे रखी

Shri Mi
5 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह व जिलाउपाध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर से मुलाकात कर एल. बी.संवर्ग व पंचायत/ननि संवर्ग के शिक्षकों के मांगो के निराकरण का ज्ञापन सौपा गया और समस्याओं के निदान हेतु विस्तार से चर्चा किया ।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञापन में-संविलियन–

  • 2 वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियो का हो संविलियन,क्रमोन्नति– पदोन्नति से वंचित समस्त वर्ग के शिक्षाकर्मियो को दे तत्काल क्रमोन्नति
  • पदोन्नति– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर तत्काल हो पदोन्नति
  • पुरानी पेंशन – पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जावे
  • वेतन विसंगति – वेतन विसंगति को तत्काल निराकृत किया जावे
  • अनुकम्पा नियुक्ति–लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति को शीघ्र निराकृत किया जावे

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

इसके साथ निम्न ज्ञापन देकर चर्चा किया गया-

  • समस्त पंचायत ननि एवं एल बी संवर्ग के शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए वर्तमान पद पर वेतन निर्धारण किया जावे
  • ब्याख्याता (पंचायत नगरी निकाय) एवं शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के वेतन के अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक (पंचायत नगरी निकाय) के लिए समानुपातिक वेतनमान संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जाए।
  • संविलियन के लिए 8 वर्ष के बंधन को समाप्त करते हुए संविलियन से वंचित हुए शिक्षक (पंचायत नगरीय निकाय) संवर्ग का पूर्ण संविलियन किया जाए
  • पंचायत शिक्षक संवर्ग एवं एल बी संवर्ग के लिए अनुकंपा के लंबित प्रकरणों में निहित तकनीकी जटिलताओं को दूर / शिथिल करते हुए तत्काल निराकृत किया जावे।
  • पंचायत शिक्षकों के लंबित मंहगाई भत्ता 01 जनवरी 2017 से जुलाई 2018 के कुल 28 % का आदेश जारी किया जावे
  • शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन भुगतान हेतु नियमित रूप से आबंटन जारी किया जावे
  • स्वयं के ब्यय पर बीएड/ बी टी आई/ डी एड प्रशिक्षण व पी एच डी पर दो अग्रिम वेतन वृद्धि प्रदान किया जावे
  • समस्त अप्रशिक्षित शिक्षक पंचायत को माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के संदर्भ में सशर्त नियमितीकरण/ समयमान वेतनमान/ पुनरीक्षित वेतनमान /अन्य लाभ प्रदान किया जाए।
  • पंचायत से नगरी निकाय व नगरी निकाय से पंचायत एवं समान पद पे गए शिक्षक पंचायत संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए
  • दिवंगत एवं सेवानिवृत एल बी संवर्ग के शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे

प्रदेश के शिक्षा कर्मी व कर्मचारियो ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में भरोसा किया है, अतः घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल विषय को समाधान किया जावे। जिस पर कलेक्टर ने सभी मुद्दे को शासन तक जल्द सुचना करने का आश्वासन दिया!प्रतिनिधिमण्डल ने स्थानीय समस्याओ को लेकर कलेक्टर से मिल कर पूर्व से कटौती सीपीएस की राशि को शिक्षक पंचायत के खातो में जल्द जमा करने एवं पुराना बकाया एरियर्स की गणना हेतु बात कही जिस पर कलेक्टर ने जिला सीईओ को तत्काल सीपीएस की राशि खाता में अंतरण कर एरियर्स गणना करने हेतु कहा ।

प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक मुकेश मुदलियार जिला उपाध्यक्ष सुरविन्द गुर्जर,विनोद केराम,चन्द्र देव चक्रधारी,प्रेम कुशवाहा जिला सचिव चन्द्र विजय सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नंद किशोर साहू जिला महामंत्री गौरी शंकर पांडे, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र नायक संगठन मंत्री घनश्याम सिंहु,अनुज राजवाडे जिला कोषाध्यक्ष- उमेश गुर्जर जिला प्रवक्ता सह IT cell प्रभारी मिथिलेश पाठक,दीपक झा, ब्लाक अध्यक्ष-रामानुजनगर पीताम्बर सिंह, भैयाथान सत्यपाल सिंह,सूरजपुर अजय गोस्वामी,प्रतापपुर कुंदन मिश्रा और ओड्गी विश्वनाथ सिंह, धीरेंद्र कुशवाहा, रूपेश रावत, गया प्रसाद, बलभद्र देवांगनअनिल चक्रधारी देवराम यादव, दुलेश्वर सिंह, गुलाब सिंह आदित्य कुमार यादव, मसीह जय लकरा, रामकुमार कुशवाहा, हर केश्वर सिंह विजय लाल पैकरा, हरकेश्वर पैकरा भैयालाल यादव देव प्रसाद पैकरा लक्ष्मण सारथी टेकराम राजवाड़े दयानंद राजवाडे*सहित इत्यादि उपस्थित रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close