श्री गुरुनानक प्रकाश यात्रा सोमवार को पहुंचेगी बिलासपुर ….होगा भव्य स्वागत… ड्रेसकोड के साथ युवा टीम करेगी पायलटिंग

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर ।  सिख धर्म के पहले गुरू जगत गुरू धन धनश्री गुरु नानक   देव जी महाराज के पावन पवित्र प्रकाश पूरब , जो कि 12 नवंबर को है  इसकी ख़ुशी के अवसर पर देश के विभिन्न प्रदेशों से गुरुनानक प्रकाश यात्रा प्रारंभ हो चुकी है एवं प्रारंभ हो रही है ।  जिसके प्रथम जोन की यात्रा जो कि 2 जून कर्नाटक के बीदर से प्रारंभ होकर महाराष्ट्र,  मध्य प्रदेश,  छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव  , दुर्ग , भिलाई होते रायपुर पहुँच चुकी है। यह यात्रा सोमवार 17 जून को  बिलासपुर पहुँचेगी । जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विदित हो कि श्रीगुरु नानक प्रकाश यात्रा श्री गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पूरब की खुशी पर निकाली जा रही है  । यह यात्रा 350 साल पुराने हस्त लिखित श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती एवं पंच प्यारों की अगुवाई में निकलेगा ।

श्री गुरु नानक प्रकाश यात्रा का दोपहर एक बजे महाराणा प्रताप चौक मे भव्य स्वागत होगा  । वहाँ से नौजवान मोटरसाइकल बाइक टूव्हीलर फ़ोर वीलर से पायलेटिंग करते हुए राजीव गांधी चौक ,इंदु चौक, मगर पारा चौक, अग्रसेन चौक, बस स्टैंड चौक, शिव टाकीज चौक ,गांधी चौक होते हुए गुरुद्वारा दयालवंद पहुंचेंगे ।

संपूर्ण यात्रा मार्ग में जगह जगह साध संगत ,पंजाबी युवा समिति ,खालसा सेवा समिति आदर्श पंजाबी महिला संस्था , ,ऑल इंडिया सिख यूथ फेडरेशन के सुखमनी सर्कल ,स्त्री सतसंग द्वारा स्वागत किया जावेगा। इस  यात्रा के लिए ड्रेस कोड पुरुषों के लिए केसरी दस्तार एवं सफेद  पेंट शर्ट एवं महिलाओं के लिए केसरी चुन्नी एवं सफ़ेद सलवार सूट रखा गया है ।श्री गुरुनानक प्रकाश यात्रा का पुज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत ,युवा टीम, सेंट्रल पंचायत महिला विंग, पूज्य सिन्धी 14 वार्ड पंचायत के नेतृत्व में इंदु चौक पर दोपहर 1 बजे   भव्य स्वागत किया जायेगा।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयाल बंद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने समस्त गुरुनानक नाम लेवा साधसंगत से अधिक से अधिक संख्या में महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर भव्य स्वागत करने का अनुरोध किया है।  प्रकाश यात्रा के गुरुद्वारा साहिब दयाल बंद पहुँचने पर समूह साध संगत हेतु लंगर का योग  प्रबंध किया गया है ।सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा ,कलगीघर गुरुद्वारा  27 खोली,गुरुद्वारा तार बहार ,गुरुद्वारा यदुनंदन नगर की साध संगत  एवं प्रबंधक कमेटी के सदस्य सक्रिय रूप से यात्रा का भव्य स्वागत करने जुटे हुए हैं ।

close