श्री राम केयर अस्पताल रेप कांड गंभीर मोड़ पर,पीड़िता अपोलो शिफ्ट ,MLA शैलेश पांडे ने कहा-जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।एक दिन पहले श्रीराम केयर अस्पताल रेपकाण्ड धीरे धीरे गंभीर मोड़ पर पहुंच चुका है।मामले में रविवार सुबह विधायक शैलेश पांडे स्वयं अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक एवं पुलिस से चर्चा की।MLA पांडे ने बताया कि स्वयं स्वास्थ्य मंत्री(TS SINGHDEO) ने इस मामले में रुचि लेते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है। युवती दबाव में ना आए और उसकी जान पर कोई खतरा न हो, लिहाजा एहतियातन बीमार युवती को श्रीराम केयर हॉस्पिटल(shri ram care hospital) से अपोलो शिफ्ट(Apollo Hospital) किया जा रहा है ।पुलिस सूत्रो के अनुसार फिलहाल लड़की बयान देने की स्थिति में नहीं है, मगर पुलिस(Police) ने आईसीयू(ICU) में लगे सीसीटीवी फुटेज जप्त कर लिया है। श्री राम केयर अस्पताल पहुंचे बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है और अगर इस बात की पुष्टि होती है कि वार्डबॉय ने युवती के साथ बलात्कार किया है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिलहाल युवती का आगे का इलाज अब अपोलो में किया जाएगा और युवती के स्वस्थ होने के बाद ही उसका बयान दर्ज हो पाएगा, जिससे स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। वैसे अब भी मुख्य आधार सीसीटीवी फुटेज ही होंगे ।बिलासपुर विधायक ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि वार्ड बॉय ने मरीज के साथ गैंगरेप किया है तो फिर आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।

इसके पहले रविवार सुबह प्रदेश के स्वास्थ्य प्रमुख टीएस सिंह ने जिले के आळाधिकारियों को मामले में सख्त कदम उठान और जांच का आदेश दिया है। उन्होने कहा कि यह जघन्य अपराध है। दोषी को सजा मिलेगी। हमने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि बच्ची के होश में आते ही जांच पड़ताल के साथ अपराधियों की धरपकड़ हो।श्रीरामकेयर अस्पताल रेपकाण्ड मामला धीरे धीरे धधकता जा रहा है। मामले को प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। उन्होने कहा यह शर्मनाक हरकत है। कठोर से कठोर जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।टीएस सिंहदेव सीजीवाल संवाददाता को बताया कि खबर की जानकारी उन तक पहुंची है। स्तब्ध हूं। मैने अधिकारियों से बातचीत की है। उन्हें जांच का आदेश दिया है। स्वाथ्य मंत्री ने कहा यह अमानवीय हरकत है। इसे कभी माफ नहीं किया सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close