संयुक्त शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक,सटीक रणनीति से भरी हुंकार,प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा का लाभ सहित अन्य मुद्दों पर हुआ चर्चा

Chief Editor
4 Min Read

रायगढ़-संयुक्त शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय निर्देशानुसार 20 अगस्त 2020 को संघ के जिला रायगढ के महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक भावना शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता एवं टेरेसा केरकेट्टा प्रांतीय महिला पदाधिकारी सहित जिला व विख के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे संपन्न हुई। बैठक में “प्रथम नियुक्त तिथि से सेवा की गणना करते हुए शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ जिसमें वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान आदि।” के संबंध में प्रांतीय निर्णय का स्वागत करते हुए, इसके क्रियान्वयन में महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण रूप से कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किए। बैठक में समस्याएं, सक्रियता, संगठनात्मक गतिविधि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सर्व प्रथम भावना शर्मा जी द्वारा बैठक के एजेंडे पर विस्तार से जानकारी दिया गया। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने में लिए यहां क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रांतीय महिला पदाधिकारी श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा जी के द्वारा सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। जिला महासचिव पवित्रा गुप्ता ने क्रमोन्नति को इसका हल बताते हुए उस पर संघर्ष करने की बात कही। जिला सह सचिव अंजना साहू ने भी सहायक शिक्षक सवर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने की बात कही। इसी तरह जिला प्रवक्ता पुष्पांजलि सतपथी ने ऑफलाइन पढ़ाई पर स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर दिए जा रहे दबाव को कोरोना संक्रमण काल मे अनुचित बताते हुए।

प्रदेश स्तर पर आपत्ति दर्ज करने व ज्ञापन देने की बात कही। रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रीता श्रीवास्तव ने कहा कि हमें जिला और प्रांतीय टीम पर पूर्ण विश्वास हैं। जिनके निर्देश के अनुसार हमे कार्य करना है। महिला प्रकोष्ठ की सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में विभिन्न कोरोना संबंधी कार्य करने वाले शिक्षको का 50 लाख का बीमा, सहायक शिक्षक/ लिपिक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति, सुरक्षा के समान पीपीई किट, हेडग्लोब, मास्क आदि प्रदान करने की सरकार से मांग किया एवं इस आशय का ज्ञापन प्रदेश स्तर से प्रेसित करने का आग्रह किया गया। बैठक में सभी ब्लॉक से महिला पदाधिकारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष श्री राजकमल पटेल जी भी शामिल हुए और उन्होंने सभी महिला सदस्यों को पूरी सक्रियता दिखाने और पूरे प्रांत स्तर में रायगढ जिले के महिला प्रकोष्ठ का श्रेष्ठ स्थान व पहचान बनाने का आव्हान किया।

सभी महिला पदाधिकारियों ने एकमत से जिले व विख में महिला प्रकोष्ठ के कार्य पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए इसमे तेजी लाने एवं प्रति माह विख व जिला में नियमित रूप से बैठक कर शिक्षा-शिक्षक और संघ के हित मे सक्रियता से कार्य करने का निर्णय लिया गया।इस वर्चुअल बैठक में प्रांतीय महिला सदस्य श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, ज़िला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भावना शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा यादव, जिला सह सचिव श्रीमती अंजना साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नीतू मनहर, जिला महासचिव श्रीमती पवित्रा गुप्ता, जिला प्रवक्ता सुश्री पुष्पांजलि सतपथी, रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रीता श्रीवास्तव, धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना जलधारी, तमनार ब्लाक अध्यक्ष सूरजमुती राठिया, लैलूंगा से श्रीमती सत्यवती सिदार, धर्मजयगढ़ से अर्चना जलधारी ब्लॉक अध्यक्ष तथा जयंती गुप्ता, उमा साहू, याद बाई निराला, कांति महिलांगे, रागिनी जायसवाल, चंदना साहू, कोमल सिद्धार्थ, ममता भगत, अली निरोश तिर्की, क्रेसेन्शा तिर्की, नीलू यादव, वैजयंती सिदार, नंदनी भगत, बेबीआना कुजूर, बीना राठिया आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

close