गांजा का 14 पौधा बरामद..आरोपी पर कार्रवाई…पुलिस ने 127 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा..तीनों को जेल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-रतनपुर और सीपत पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और गांजा का पौधा बरामद किया है। रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 60 लीटर शराब जब्त किया है। सीपत पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत 67 लीटर शराब के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है। इसके अलावा पुलिस ने गांजा की खेती  के जुर्म में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
60 लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
रतनपुर पुलिस ने  आपरेशन निजात अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर एक आरोपी को 60 लीटर से अधिक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबीर ने बताया कि रतनपुर क्षेत्र स्थित कोटा मार्ग में सब्जी प्लाट के आड लेकर  एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्ट्री को मौके के लिए रवाना किया। लखनीदेवी मंदिर के पास घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद पटेल से जरीकेन  समेत 60 लीटर शराब जब्त किया गया।   न्यायिक रिमान्ड में जेल दाखिल कराया गया है।
गांजा का 14 पौधा बरामद..67 लीटर शराब जब्त
सीपत पुलिस ने गांजा की खेती के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 नग पौधा जब्त किया है। बरामद पौधा से करीब तीन गांजा तब्त किया गया है।निजात अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते दो कोचियों  को धर दबोचा है। दोनों के पास से कुल 67 लीटर शराब के अलावा मोटर सायकल बरामद किया गया है
सीपत थानेदार हरीश टान्डेकर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम फरहदा में रामफल केवट के ठिकाने पर धावा बोला गया। आरोपी से 14 नग गांजा का पौधा बरामद किया गया है। बरामद गांजा का पौधा करीब तीन किलो से अधिक है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
 ग्राम धौराकोना में ही पुलिस ने पनोसापारा जांजगीर निवासी आरोपी रमेश कुमार यादव के कब्जे से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब  जब्त हुआ है। आरोपी जरीकेन में शराब लेकर मोटर सायकल से बिक्री करने जा रहा था। आरोपी से शराब के साथ मोटरसायकल जब्त किया गया है। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में पनोसापारा निवासी लतेलू राम केवट को 32 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। अलग अलग अपराध में पकड़े गए तीनों आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिरमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।
close