भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन बरामद..कोडिन सिरप जब्त..दो नाबालिग समेत महिला आरोपी को गिया गया गिरफ्तार

Editor
2 Min Read
बिलासपुर— सकरी पुलिस ने एक महिला और दो नाबालिग को नशे का इंजेक्शन अवैध तरीके से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21, 22  का अपराध दर्ज किया है। तीनों आरोपियों से नशीली इंजेक्शन के अलावा नगद और मोबाइल भी बरामद किया गया है।
सकरी थानेदार पारस पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पुलिस कप्तान के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान नशीली दवाइयों के सौदागरों को पकड़ा गया है। मुखबीर ने बताया कि सकरी स्थित अटल आवास सकरी ब्लॉक – आर, मकान नंबर 07 में एक महिला, एक लड़की और एक लड़का  प्रतिबंधित नशीली दवाईयो को अवैध खरीदी बिक्री को अंजाम दे रहे हैं।
जानकारी के बाद तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी को अंजाम दिया। मौके से एक महिला, एक नाबालिक बालिका और  एक नाबालिक बालक को पकड़ा गया । तलाशी के दौरान तीनों के कब्जे से कुल 70 नग आयूप्रिन इंजेक्शन , 10 नग फेनीरामीने एविल इंजेक्शन 20 नग कोप फ्री कोडिन युक्त कफ सीरफ , एक नग रियलमी मोबाईल  के अलावा नगद जब्त किया गया। तीनों को तत्काल एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। दो नाबालिग के अलावा गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम बबली साहनी है।
close