साढे 18 किलो सोना…हीरा जवाहरात बरामद….35 लाख से अधिक नगदी जब्त…अंतर्राज्यीय दो चोर गिऱफ्तार…तीसरे को ले गयी सिकंदराबाद पुलिस

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—पुलिस थाना सिविल लाईन और एन्टी क्राईम टीम ने चोरी और आरोपियों के खिलाफ बड़ी सफलता को अंजाम दिया है।। पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली, दुर्ग, रायपुर पुलिस के सहयोग से  कुल 14 के प्रकरणों में  35 लाख से अधिक नगद और सोने चांदी के आभूषण समेत कार बरामद किया है।  पकड़े गए दो आरोपियों से कुल साढ़े 18 किलो सोने के आभूषण के अलावा हीरा जब्त किया है। फिलहाल बरामद सोने चांदी के आभूषओं की कीमत का आंकलन नहीं किया गया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 14 चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने खुलासा किया कि शहर के 14 अलग अलग चोरी के प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रूपये बरामद हुए हैं। भारी मात्रा में सोने चांदी और हीरे जवहरात जब्त किए गए है। कप्तान ने जानकारी दिया कि 19 अगस्त 2023 को श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 5 बड़ी दुकानों और 25 अगस्त 2023 को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 5 बडी दुकानों को मिलाकर आरोपियों ने कुल 10 दुकानों को निशाना बनाया। इसके अलावा  दो तारबाहर और दो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। लगातार चोरी मामले में अपराध दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों को पकड़ने अलग अलग टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर धावा भी बोला गया।

आरोपी के कब्जे से 23 लाख बरामद

खुलासे मे कप्तान ने जानकारी दिया कि खोजबीन के दौरान  300 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया। फुटेज देखने के बाद मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी जिला कबीरधाम का रहने वाला है। आरोपियों को पकड़ने तत्काल टीम को आरोपी के निवास और रिस्तेदारों के ठिकानों के लिए रवाना किया गया।  28 सितम्बर को घटना के मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास अपने साथी शिवा चन्द्रवंशी के घर पर चोरी की प्लानिंग तैयार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस पहुंच गयी। भनक लगते ही लोकेश श्रीवास खिड़की से कूदकर भागने में कामयाब रहा। शिवा चन्द्रवशी को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान शिवा चन्द्रवंशी ने बिलासपुर में किए गए चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस ने शिवा के कब्जे से लगभग 23 लाख रूपये का सामान बरामद किया।

दिल्ली पुलिस के साथ पकड़ाया मास्टर माइंड

मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू  और सिविल लाईन की संयुक्त टीम ने स्मृतिनगर थाना क्षेत्र दुर्ग भिलाई स्थित एक किराये के मकान से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को पकड़ने में दिल्ली पुलिस का सहयोग मिला। क्योंकि ठीक इसी समय दिल्ली पुलिस भी लोकेश को पकड़ने भिलाई पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी ने दिल्ली में बहुत बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।  पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान लोकेश श्रीवास ने बिलासपुर के विभिन्न मामलों में चोरी को अंजाम देना बताय। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लाख 50 हजार रूपये नगद समेत साढ़े अठारह किलो सोना के अलावा हीरा जवाहरात बी बरामद किया है।

कुल 14 दुकानों को बनाया निशाना

पुलिस कप्तान के अनुसार लोकेश श्रीवास कुछ दिनों पहले  दिल्ली में हुई बडी चोरी की घटना में शामिल है। आरोपी ने थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित श्रीराम क्लाथ मार्केट के 5 दुकानों पूजा ग्रीन अपार्टमेंट, संस्कृति रेडिमेट शोरूम, नरेश फैशन, श्रीराम क्लाथ स्टोर में चोरी किए जाने की बात को कबूल किया है।  आरोपी ने जानकारी दिया कि सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच 5. दुकानों प्लेटिनम शू-मॉल, बांसुरी मेंचिंग सेंटर, मान्यवर शोरूम, कामेश टेडर्स, और टाईम पैलेस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा तारबाहर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो दो चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल लोकेश श्रीवास से अभी भी पूछताछ जारी है। संभव है कि पूछताछ के दौरान कई बड़ी घटना की जानकारी मिले।

 सिकंदराबाद में तीसरा आरोपी

पत्रकारों को पुलिस कप्तान ने बताया कि एक तीसरा आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में है। जिसे सिकंदराबाद आंध्रप्रदेश की पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गयी है। तीसरे आरोपी का नाम लोकेश राव है। आरोपी ने सिकंदराबाद में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। इसके अलावा बिलासपुर और रायपुर में भी चोरी की घटना में शामिल है। जल्द ही आरोपी को बिलासपुर लाया जाएगा।

close