बिलासपुर—नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर चार जून को रवाना होंगे। मंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के प्रवास पर होने के कारण चार जून शनिवार और पाच जून रविवार को अमर अग्रवाल का जनदर्शन कार्यक्रम नहीं होगा।
मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री तीन दिनों तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इसके चलते प्रत्येक शनिवार और रविवार को मंत्री निवास में होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम को चार और पांच जून को स्थगित रहेगा।
जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल संगठन पदाधिकारी और केन्द्रीय सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।