कोरोना को परास्त कर 24 मरीज हुए डिस्चार्ज,लक्षण दिखाई देने पर करायें तुरंत जांच

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-नारायणपुर जिले में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरुप 2 अक्टुबर को 24 मरीज कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुये। इनमें से कोविड केयर सेंटर से 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया तथा होम आइसोलेशन से 9 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में पाए गए 1360 मरीजो में से 1142 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, वही 218 मरीजों का उपचार जारी है। ये मरीज नारायणपुर जिले नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टाफ आदि को धन्यवाद दिया। डिस्चार्ज हुये मरीजों ने अस्पताल से विजयी भाव से विदाई ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। जिले में शासकीय अस्पतालों में ईलाज के लिये किये गये बेहतर इंतजाम के परिणाम मिल रहे हैं। दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं।कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी भय के तुरंत अपना परीक्षण अवश्य करवाएं। इसके लिए जिले में कोविड-19 की जांच हेतु जिला अस्पताल सहित 6 सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फ्लू ओपीडी संचालित है। जहां कोविड जांच नियमित रूप से की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनुर, धौड़ाई, छोटेडोंगर, धनोरा, कोहकामेटा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा एवं जिला अस्पताल में कोविड की जांच की जा रही है। इसके अलावा 2 मोबाईल टीम द्वारा नियमित रूप से अलग-अलग जगहांे पर जाकर जांच की जा रही है।

close