255 लीटर महुआ शराब बरामद…दो आरोपी गिरफ्तार…आलमारी तो़डने वाला भी पकड़ाया

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दो आरोपियों से कुल 255 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। सुदनपुर में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी तरह तारबाहर पुलिस ने देर रात्रि आलमिरा तोड़कर नगदी समेत मोबाइल और सोने के जेवर पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को भी पकड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आलमारी तोड़ हाथ साफ किया

तारबाहर पुलिस के अनुसार 4 नवम्बर क्रांतिनगर तारबाहर निवासी मंजू अहिरवार ने चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीडिता ने बताया कि 4 नवम्बर की रात्रि रात्रि करीब 2 बजे घर आयी। इस दौरान घर के अन्दर घर का सारा सामान विखरा और आलमिरा टूटा हुआ पाया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आलमिरा में रखे 25000 रूपये,मोबाईल, सोने का फूल्ली गायब है। अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया।

इसी दौरान तारबाहर थाना प्रभारी की अगुवाई में नकबजनी समेत पुराने मामलों में गिरफ्तार आरोपियों पूछताछ की कार्रवाई की गयी। सांई मंदिर निवासी आरोपी मोहम्मद ईसाफ खान को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

255 लीटर शराब बरामद

थाना प्रभारी कोटा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सुदनपारा धावा बोलकर भारी मात्रा में महुआ शऱाब जब्त किया गया है। घेराबन्दी कर पुलिस टीम ने आरोपी स्वार्थी मरावी के पास से 120 लीटर महुआ शराब जब्त किया। इसी तरह पंचराम मरावी के ठिकाने से 135 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों से कुल 255 लीटर महुआ शराब कब्जे में लिया है। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् अपराध दर्ज किया गया। विधिवत कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close