2 नाबालिक समेत 3 बालिकाओं को बनाया बंधक…बंद कमरे में आरोपी ने छिपाकर रखा…पुलि सने भागते अपराधी को दौड़ा कर पकड़ा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–सरकन्डा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत तीन नाबालिगों को शिकायत मिलते 24 घण्टे में बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी तीनो नाबालिग अध्यात्मिक अपराधी कब्जे में थीं। बरामद तीनों नाबालिकों को पूछताछ के और जानकारी के बाद उनके परिजनों के हवाले किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के अनुसार 11 मार्च 24 को दो नाबालिग समेत तीन 3 बालिकाओं की गायब होने की जानकारी मिली। परिजनों की शिकायत पर मामले में तीन अलग अलग अपराध धआरा 363 के तहत दर्ज किया गया। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर पतासाजी अभियान शुरू किया गया।

सरकण्डा पुलिस ने तत्काल लापता बालिकाओं को लेकर  साइबर सेल के सहयोग से पतासाजी की गयी। इस दौरान जानकारी मिली कि  बालिकाओं के फोन पर बातचीत हो रही है। फोन इस समय अभ्यासिक अपराधी विनय मलिक के कब्जे में है। जानकारी के बाद तत्काल सरकण्डा थाना की टीम विनय मलिक की लोकेशन पर पहुंची। घेराबंदी के बाद विनय मलिक के ठिकाने पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मौके से तीनों बालिकाओं को  एक कमरे से बरामद किया गया। दूसरे कमरे में विनय मलिक के होेने की जानकारी मिली। इस दौरान अपराधी ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा।

 पूछताछ के बाद तीनों बालिकाओं को परिजनों के हवाले किया गया है। जबकि आरोपी विनमय मलिक से गहन पूछताछ की जा रही है।

close