मवेशियों का अवैध परिवहन करते 3 ट्रक जब्त..6 आरोपी गिरफ्तार..हिर्री पुलिस की बड़ी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने मवेशियों का अवैध परिहवन करते ट्रक बरामद बरामद किया है। पुलिस ने 23 मवेशियों को सही सलामत कब्जे में किया है। मवेशियों को परिवहन कर आन्ध्रप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए 6 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        हिर्री पुलिस थानेदार यूएनशांत साहू ने बताय ाकि 13 जुलाई को मुखबीर से जानकारी मिली कि तीन ट्रक में भरकर मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है। तीन में से दो ट्रक आन्ध्रप्रदेश पासिंग और एक ट्रक कर्नाटक पासिंग का है। ट्रक का नम्बर AP-39T- 0993, AP- 03-TC-6786 और KA-07A-8352 है।

              थानेदार ने बताया कि जानकारी के बाद तत्काल पुलिस टीम के साथ पुलिस कप्तान के निर्देश पर बिलासपुर से आ रही तीनों ट्रकों को कैलाश पेट्रोल पम्प के पास गौ सेवा सदस्यों के साथ घेराबन्दी कर रोका गया।

                            जांच पड़ताल के दौरान तीनो ट्रक में अच्छी खासी संख्या में जर्सी गाय और एक सांड को पाया गया। बैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के बाद ट्रक को जब्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

                       सभी मवेशियों को गौशाला को सुरक्षित सुपुर्द किया गया है।

पकड़े गए आरोपी

1, किशोर कुमार कोलार कर्नाटक,2,बी.किरन कुमार निवासी चित्तोड़ आन्ध्रप्रदेश,3,पी.असलम खान निवासी चित्तोड़ आन्ध्रप्रदेश, 4, मुबारक अली निवासी चितौड़ आन्ध्रप्रदेश,5, शेख तौशिक चित्तौड़ आन्ध्रप्रदेश, 6, दिलदाल सिंह निवासी चित्तौड़ आन्द्रप्रदेश है।

close