चाचा के घर निकला 6 साल का बच्चा…दूसरे दिन यहां मिली लाश…मौत की होगी जांच..चेकिंग अभियान में पकड़ाया 1 लाख

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—मस्तूरी थाना क्षेत्र के वेदपरसदा स्थित पत्थर खदान में एक बच्चे की लाश मिली है। बच्चे का नाम रितेश सूर्यवंशी है। पिता का नाम सत्यनारायण सूर्यवंशी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बच्चे के उम्र 6 साल है। बच्चा वेदपरसदा का ही रहने वाला है। एक अन्य मामले में तोरवा थाना क्षेत्र स्थित गुरूनानक चौक में चेकिंग के दौरान एसएसटी और एफएसटी की टीम ने एक लाख रूपए नगद बरामद किया है।

चाचा के घर निकला…लेकिन यहां मिली लाश

मस्तूरी पुलिस के अनुसार जन सामान्य से जानकारी मिली कि 6 साल के एक बच्चे लाश थाना क्षेत्र स्थित ग्राम वेदपरसदा के पत्थर के खदान में पड़ी है। पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि बच्चे का नाम रितेश सूर्यवंशी है। बच्चा वेपरसदा का ही रहने वाला है।

मामले की जानकारी 9 नवम्बर को सुबह करीब सात डायल 112 को मिली। जानकारी मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि रितेश सूर्यवंशी 8 नवम्बर को करीब 9 बजे अपने घर वेद परसदा से मुड़पार स्थित चाचा के घर के लिए निकला था। गांव के पत्थर खदान में  पानी में डूबा हुआ मृत अवस्था मे पाया गया। मौके पर रितेश का कपड़ा खदान के पार में रखा मिला।

तेश सूर्यवंशी के शव को  सीएससी मस्तूरी लाया गया। बहरहाल शव को मरच्यूरी में रखा गया है। मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई हो रही है। पुलिस के अनुसार मामले में किसी भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जांच के बाद मौत और कारणों को सबके सामने रखा जाएगा।

चेकिंग में एक लाख रूपए बरामद

चुनाव आयोग के सख्त रूख के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार छानबीन और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सीमा से अधिक रूपए लेकर परिवहन कर रहा है। जानकारी मिलते ही एसएसटी और एफएसटी की टीम ने गुरूनानक चौक में घेराबन्दी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने ए  लाख रूपए नगद बरामद किया है।अवैध नगदी रकम को पंचनामा कार्रवआई के बाद थाने के हवाले किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में विधिसम्मत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

close