99 लीटर शराब…4 किलो गांजा…25 नग प्रतिबंधित सिरप और 5 चाकू जब्त…13 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर–होली चुनाव के मद्देनजर टाइट व्यवस्था में सेंधमारी कर मंसूबों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर पुलिस टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर गिरफ्तारी की झड़ी लगा दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 99 लीटर शराब, 4 किलो गांजा, 25 नग प्रतिबंधित सिरप और पांच चाकू बरामद किया है। 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पचपेड़ी–24 लीटर शराब जब्त

-अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करते पचपेढ़ी पुलिस दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 24 लीटर देशी प्लेन और गोवा शराब जब्त किया है। दोनो ही मामलों में आरोपियों को आबकारी एक्ट 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम महेंद्र वर्मा और निर्मल यादव है। आरोपी मेहन्द्र वर्मा बकमुंडा थाना लवन बलोदाबाजार और निर्मल यादव जोंधरा थाना पचपेड़ी का रहने वाला है।

मस्तूरी–40 लीटर शराब जब्त

मस्तूरी पुलिस ने धावा बोलकर 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी का नाम मदन खुटे है। आरोपी ग्राम लावर का रहने वाले हैं। मुखबीर की सूचना पर घेराबन्दी कर बाडी में छिपाकर तीन अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में रखेे 40 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ है। गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।

सिविल लाइन–चार किलो गांजा जब्त

सिविल लाइन पुलिस ने मंगला बाजार चौक के पास गांजा बिक्री करने ग्राहक की तलाश करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पेंड्रा निवासी बद्री विशाल राठौर है।आरोपी के कब्जे से कुल चार किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है। बरामद गांजा की कीमत करीब 40,000 रुपयों से अधिक है। विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

सिरगिट्टी–कोडिन सिरप बरामद

सिरगिट्टी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत नयापारा ब्रिज के पास प्रतिबंधित दवा कोडिन कफ सिरप के साथ आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम गणेशनगर चुचुहियापारा निवासी प्रगति डोरा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप 25 नग बरामद किया है।  एनडीपीएस की धारा 21, 22 एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सरकंडा—पांच चाकूबाज गिरफ्तार

सरकन्डा थाना प्रभारी डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि अशांति फैलाने के जुर्म में सरकण्डा पुलिस टीम ने हथियार के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।  पांच आरोपियों के कब्जे से 5 धारदार चाकू जब्त किया गया है। सभी आरोपी लोगों को डराते धमकाते पकड़े गए।

थाना प्रभारी रोशन आहुजा के अनुसार मुखबीर ने बताया कि बहतराई रोड में प्रथम अस्पताल, भूकंप आवास, स्टेडियम के पास 2-3 लडके चाकूनुमा हथियार लेकर घूम रहे हैं। आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना के बाद प्रथम अस्पताल के पास से आरोपी मनीष उर्फ करील्ला, बहतराई स्टेडियन के सामने मोनू यादव ,भूकष आवास के पास करन साहू को धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया।

इसके अलावा लिगियाडीह अपोलो चौक में पूरन नेताम और राईस मिल के पास सूरज ऊर्फ जैकी यादव को चाकू लहराते धर दबोचा गया।  पांचो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कोनी–14 लीटर शराब जब्त

कोनी पुलिस ने शराब की अवैध ब्रिकी करने के जुर्म में आरोपी फिरतु निषाद को गिरफ्तार किया है। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। आरोपी दैहानपारा कोटा का रहने वाला है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है।

सरकंडा—21 लीटर बरामद

 सरकन्डा पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करते 2 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से करीब 21 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने नगद भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम  चाटीडीह निवासी अमन यादव और बहतराई निवासी राजकुमार साहू है।

close