BEO के इंस्पेक्शन के दौरान नदारद मिले प्रधानपाठक,कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

सरगुजा।कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में विकासखड़ शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के0सी0 साहू द्वारा शिक्षा व्यवस्था को दूरुस्त करने एवं व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के लिए नियमित रुप से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नावापारा बसदेई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समय में छात्र एवं छात्राओं से समस्याये भी जानी जिसमें छात्र, छात्राओं एवं षिक्षकों के द्वारा बताया गया कि प्रधान पाठक अर्जुन राम कुशवाहा विद्यालय से अनुपस्थित रहते है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण समय भी प्रधान पाठक अनुपस्थित पाये गये जिस पर बीईओ श्री साहू ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा के प्रधान पाठक अर्जुन राम कुशवाहा की समस्त शिकायते सत्य पाई गई जिसकेें संबंध में उन्हें कारण बताओं सूचना जारी की गई है।

यह भी पढ़े-7th Pay Commission:बड़ी खबर ! होली से पहले 3 प्रतिशत तक बढ़ सकता इन कर्मचारियों का डीए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close