कंतेली कोऑपरेटिव सोसाइटी में गुपचुप तरीके से ऑपरेटर की भर्ती, कलेक्टर से की गई शिकायत

Shri Mi
1 Min Read

मुंगेली(अतुल श्रीवास्तव)-जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कंतेली मे संचालित सहकारी समिति मे आपरेटर भर्ती मे संस्था प्रबंधक द्वारा सभी नियमों को ताक पर रख कर गुपचुप तरीके से कम परसेंट वाले लड़के को मोटी रकम लेकर भर्ती कर दिया गया है। जिसकी शिकायत बुधवार को कलेक्टर जिला मुंगेली,सहायक पंजीयक मुंगेली,नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से की गई है।शिकायत कर्ता का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के तहत इश्तिहार निकाला जाता है. उसके बाद छटनी के उपरांत योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है. लेकिन इश्तिहार निकाला ही नहीं गया और उनके द्वारा गुपचुप तरीके से भर्ती कर लिया गया। सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे अन्य ग्रामीण बेरोजगारो को पता चला तो इस भर्ती को रद्द कर नये भर्ती की मांग कलेक्टर से इसकी शिकायत करके भर्ती को रद्द कर नये भर्ती की मांग की गई । मांग में सभी से आवेदन मंगाए जाये और मैरिट के आधार पर भर्ती किया जाना शामिल हैं।इससे पूर्व भी इस संस्था प्रबंधक के ऊपर चावल धांधली का भी आरोप लगा था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close