पढ़िए बिलासपुर शहर के ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित,IG-SP ने दौरा कर लिया जायजा,बैरिकेडिंग कर सील किए गए इलाके

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-प्रदेश मे दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है।बिलासपुर में एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. शहर में 11 जगह कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है. जिसका निरीक्षण करने शुक्रवार सुबह आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के साथ पहुंचे. जहां भीड़भाड़, अव्यवस्था, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देख IG काबरा जमकर भड़के. इस दौरान उन्होंने आसपास के वाहन चालकों, दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई. थाना प्रभारियों को भी कड़े हिदायत देते हुए तत्काल पूरे क्षेत्र को सील कराया. इसके अलावा वहां के लोगों से अपील की कि यहां से बाहर आना-जाना ना करें. यह सब कुछ आप सबकी सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर में 11 जगह टिकरापारा, जूना बिलासपुर, अशोक नगर, इमलीभाठा, लोधीपारा, कुदुदंड, अयोध्या नगर रिंग रोड 2, एफसीआर गोदाम व्यापार विहार, बड़ी कोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर यहां बेरिकेटिंग कर दी गई है.आईजी काबरा ने शुक्रवार को सभी नगर पुलिस अधीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए कि वे अपने दफ्तरों में बैठना शुरू करें. ताकि वहां के लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास आ सके, जिसका तत्काल निराकरण हो सके. बता दें कि चकरभाठा और सरकंडा नया सब डिविजन बनाया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close