CM भूपेश बघेल से मिले कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारी,मोमेंटो सौंपकर दी बधाई

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शनिवार को प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारी गण प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता गिरीश देवांगन एवं प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग संदीप दुबे के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात की।प्रतिनिधियों ने देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री मे दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई और आभार पत्र के साथ मोमेंटो सौपा।जिस पर सीएम ने उनसे आभार पत्र को पढ़ कर सुनाने को कहा।जिसे प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे ने पढ़ कर सुनाया।श्री बघेल ने न्यायालय के वर्तमान मे कार्य के बारे मे एवं प्रकरण की सुनवाई के सबंध के बारे मे भी जानकारी ली।गिरीश देवांगन ने वकीलों की हालत के बारे मे उन्हें बताया और निवेदन किया कि अधिवक्ता कल्याण निधि और राज्य सरकार द्वारा वकीलों की कुछ मदद हो।अधिवक्ताओ की बातो को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे से इस बाबत पूरी जानकारी ली और अधिकारियो को उचित कार्यवाई का निर्देश दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आभार मे संदीप दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री को सर्वे मे देश का सर्वश्रेष्ठ कार्य संपादन करने वाला मुख्यमंत्री घोषित किया गया है, यह आपके द्वारा स्वर्गीय राजीव गाँधी के सपनो को साकार करने के रास्ते मे चलने के कारण हुआ है, आपने महात्मा गाँधी जी के ग्रामीण भारत और राजीव गांधी के सपनों को आकार दिया है, आपने किसानो, वनोपज संग्रह करने वाले छोटे बड़े किसान एवं गौठान के लिए जो उत्कृष्ट कार्य किया है, वही आपको देश मे स्थान दिलाया है, आपने राजीव गाँधी के आदर्शो पर चलते हुए, आपने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना को लागु करके, आपने नया अध्याय देश को समर्पित किया है, हम सभी विधि कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियो के तरफ से आपको, आपके पुरे मंत्रिमंडल एवं आपके राजनैतिक सलाहकारों को आभार एवं शुभकामनायें. प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम काज़ी, देवा देवांगन, मोहन निषाद, नंदू पटेल, राजेश सिंह ठाकुर, अवध नारायण, कहकशा दानी, विजय राठौर, सुरेश साहू अजय जोशी, कमल पटेल उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close