15 अगस्त को एक अभियान-पुरानी पेंशन,छग के लाखो कर्मचारी जुड़ेंगे, NPS से आजादी,OPS की मांग-PM व CM से

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।ट्वीट के जरिये पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ तक पहुचाएंगे।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छ ग के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, प्रदेश उप संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य,शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि पुरानी पेंशन की मांग ट्वीटर पर डालकर पीएमओ व सीएमओ छत्तीसगढ़ को टैग करके छत्तीसगढ़ के 3 लाख एन पी एस कर्मचारी व शिक्षक अपनी मांग रखेंगे,NPS_QUIT_INDIA टैग लाइन लिखकर ट्वीटर कैंपेन चलाकर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एन पी एस से आजादी दिलाने 15 अगस्त को 3 से 6 बजे तक अभियान चलाएंगे। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

NPS_QUIT_INDIA टैग लाइन लिखकर ट्वीटर कैंपेन चलाकर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एन पी एस से आजादी दिलाने 15 अगस्त को अभियान चलाएंगे, जिसमे समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कीजिए का संदेश होगा।पुरानी और नई पेंशन स्कीम में अन्तर इस तरह स्पष्ट किया गया है कि -पुरानी पेंशन व्यवस्था का शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं था, इसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन देना सरकार का दायित्व होता था, पुरानी पेंशन में हर छः माह पर डीए जोड़ा जाता था, जबकि न्यू पेंशन स्कीम एक म्‍यूचुअल फंड की तरह है. ये शेयर मार्केट पर आधारित व्यवस्था है।

एनपीएस कर्मचारी या अधिकारी जिस दिन वह रिटायर होता है, उस दिन जो शेयर मार्केट होगा, उस हिसाब से उसे 60 प्रतिशत राशि मिलेगी. बाकी के 40 प्रतिशत के लिए उसे पेंशन प्लान लेना होगा, पेंशन प्लान के आधार पर उसकी पेंशन निर्धारित होगा।

close