पूर्व क्रिकेटर व यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन,कोरोना से पीड़ित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे

Chief Editor
2 Min Read

नईदिल्ली।चेतन चौहान का आज शाम 4.30 को गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया।ज्ञात हो कि 73 वर्षीय चेतन चौहान वर्तमान यू पी सरकार में होमगार्ड मंत्री के पद पर नियुक्त थे।गत जुलाई माह से कोरोना पॉजिटिव थे।उनका इलाज मेदान्ता अस्पताल में चल रहा था। जहाँ कल उनकी किडनी फैलीयेर के कारण उनको लाईफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था।आज शाम इसी दौरान उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ जिससे उनका निधन हो गया।श्री चौहान अमरोहा के नौगवा विधान सभा से बी.जे.पी.के विधायक निर्वाचित हुए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि राजनीती में आने के पूर्व श्री चौहान टेस्ट क्रिकेटर के रूप में जाने जाते थे,उनकी पहचान महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में की जाती रही है,जब अनेक मैचों में दोनों ने विश्व क्रिकेट की धाकड़ वेस्ट इंडीज टीम के विरुद्ध शानदार साझेदारी निभायी थी,उस दौर की सफलतम मजबूत क्रिकेट टीमों के विरुद्ध कई सलामी साझेदारीयां की।

टेस्ट मैच में कुल 40 मैच खेलते हुए 31.56 की औसत से 2084 रन बनाये जिसमे 97 रन उनका उच्चतम स्कोर था, एक विलक्षण रिकार्ड के लिये भी जाने जाते हैं की 40 मैचों के बाद भी वे शतक लगानेे में नाकाम ही रहे, सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होने 10 शतकीय साझेदारी निभायी एवं 3000 रन सलामी जोडी के रूप में सुनील गावसकर के साथ जोड़े।उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रगट किया,वर्तमान यू पी कैबिनेट के दूसरे ऐसे मंत्री हैं जिनका कोरोना से निधन हुआ है।

close