कोरोनाःकहर बरकरार..जिले में 223 मरीजों की पहचान..निगम क्षेत्र में 182 संक्रमित..सिम्स में 3 मरीजों की मौत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—सोमवार को भी कोविड मरीजों का आंकड़ा ड़राने वाला आया है। जिले में कुल 223 मरीजों की पहचान हुई है। जबकि निगम क्षेत्र में 182 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को इलाज के दौरान तीन मरीजों की मौत सिम्स में हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  रविवार की रिपोर्ट 200 के नीचे आने के बाद सोमवार को एक बार फिर कोरोना ने जोर पकड़ा। जिले में 223 मरीजों की पहचान हुई है। अलेले निगम क्षेत्र में हमेशा की तरह रिकार्ड तोड़ 182 संक्रमित पाए गए हैं।

               स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को तखतपुर में 6,कोटा में 7 और बिल्हा में 4 मरीज पाए गए हैं। जबकि मस्तूरी में कुल 24 कोविड-19 मरीज मिले हैं।

सोमवार को 758 सैम्पल एकत्रित

          स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल 758 संक्रमित लोगों का सैम्पल लिया गया। बिलासपुर मुख्यालय में कुल 215 सैम्पल एकत्रित किए गए है। जबकि सिम्स में 108, बिल्हा में 196, कोटा में 119, मस्तूरी में 45 और तखतपुर से 75 सैम्पल एकत्रित हुए हैं।

close