कोरोना काल में देश का पहला विधानसभा चुनाव,55 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग,इस विधानसभा क्षेत्र में पड़े सर्वाधिक VOTE

Chief Editor
2 Min Read

पटना।कोरोना काल में देश के पहले बिहार विधानसभा चुनाव में बुधवार को प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीट के लिए हुए संपन्न हुए मतदान में संक्रमण के खतरे के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पिछले चुनाव के 54.75 प्रतिशत के मुकाबले करीब एक प्रतिशत अधिक कुल 55.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को यहां प्रथम चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े उपलब्ध करते हुए बताया कि सोलह जिले के 71 विधानसभा क्षेत्र के 55.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है जबकि वर्ष 2015 में इन सीटों पर हुए मतदान में 54.75 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस तरह इस बार 0.94 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने वोट किया है। उन्होंने बताया कि जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 65.83 प्रतिशत जबकि मुंगेर जिले के जमालपुर सीट के लिए सबसे कम 46.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री सिंह ने बताया कि बुधवार को संपन्न मतदान में अरवल जिले के अरवल सीट पर 55.67 प्रतिशत एवं कुर्था में 55.49, औरंगाबाद जिले के गोह में 59.73, ओबरा में 55.06, नबीनगर में 57.84, कुटुंबा में 51.76, औरंगाबाद में 53.12 एवं रफीगंज में 55.78, बांका जिले के अमरपुर में 55.24, धौरेया में 60.57, बांका में 62.31, कटोरिया में 60.99 एवं बेलहर में 59.65 तथा भागलपुर जिले के कहलगांव में 61.95 और सुल्तानगंज में 52.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।

close