सरकारी जमीन पर कब्जा के खिलाफ.. सेन्दरी पंचायत की शिकायत..ग्रामीणों ने बताया..आरोपी महिला दे रही धमकी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सेन्दरी के निवासी और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की है। सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने जिला कार्यालय पहुंचकर दबंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 शिकायत कर्ताओं ने बताया कि गांव के ह मनोज भारद्वाज और उसका लड़का दीप भारद्वाज सरकारी जमीन पर घर बनवा रहे हैं। जबकि जमीन पर पहले से ही पंचायत भवन है। इस समय पंचायत भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन होता है।

           ग्रामीणों  ने बताया कि मनोज भारद्वाज का सरकारी जमीन से लगकर निजी जमीन थी। जिसे उसने बेच दिया है। अब सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना घर बनवा रहा है। जब पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मनोज को समझाने और मकान निर्माण रोकने के लिए जाते हैं तो मनोज की पत्नी बीच में खड़ी हो जाती है। सबके साथ गाली गलौच कर झूठी शिकायत में जेल भेजने की धमकी  देती है।

                 ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जमीन पर पंचायत भवन समेत अन्य सामाजिक गतिविधियों  को लेकर भवन निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन को आवेदन भी दिया गया है। बावजूद इसके मनोज भारद्वाज और उसका बेटा दीप दादागिरी कर जमीन पर अवैध प्लाटिंग भी कर रहे है। मना किए जाने पर दोनों अपने घर की महिलाओ को सामने कर देते हैं। 

           ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि दबंग मनोज और उसके बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बेजाकब्जा कर सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी जाए।

close