गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर व SP ने लिया जायजा

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर-जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आज रविवार प्रातः 9 बजे अंतिम रूप दिया। कलेक्टर श्री साहू और पुलिस अधीक्षक गर्ग ने गणतंत्र दिवस के पूर्व की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा सभी तैयारियां समयपूर्व करने कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित होगा। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का अंतिम अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़ना, संदेश वाचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परेड कमांडरो से परिचय सहित कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य, स्वच्छता कर्मियों और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान इत्यादि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। इस अवसर पर एसडीएम दिनेश कुमार नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग शाक्य, नगर सेनानी मनोहर चौहान, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close