कानन को मिलेगा मध्यम जू का दर्जा

cgwallmanager
2 Min Read

KANANNबिलासपुर। कानन पेण्डारी जू को भविष्य में मध्यम जू होना है, इस हेतु केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली से दिनांक 07 जनवरी 16 को कानन की मूल्यांकन पर आये टीम की सदस्यों द्वारा अपनी प्रतिवेदन प्रारूप पार्ट-2, अनुक्रमांक 2 पर एक बायोलाजिस्ट एवं एक एजूकेशन आफीसर रखने हेतु प्रस्तावित किये है। प्रतिवेदन प्रारूप-3, अनुक्रमांक 2.2 पर पुनः बायोलाजिस्ट, एजूकेशन आफीसर एवं लेब असिस्टेंट का एक-एक पद शीघ्र ही कानन की वन्यजीवों को उचित रूप से रखे जाने, देखभाल करने, और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा चिड़ियाघर का योजनाबद्ध रीति से प्रबंध करने के लिए रखे जाने हेतु सुझाव दिया जाकर अमल करने बाबत् लेख किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत मूल्यांकन प्रतिवेदन में दी गई सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) बिलासपुर द्वारा एक अतिरिक्त पशुचिकित्सक के साथ एक पद बायोलाजिस्ट जिसकी योग्यता प्राणीशास्त्र/फारेस्ट्री साईंस में पोस्टग्रेजुएट, एक पद एजूकेशन आफीसर योग्यता प्राणीशास्त्र/फारेस्ट्री साईंस में पोस्टग्रेजुएट एवं एक पद लेब असिस्टेंट जिसकी योग्यता डिप्लोमा इन पैथालाजी, को शीघ्र ही कानन पेण्डारी जू में निर्धारित प्रक्रिया के तहत कांट्रेक्ट्युअल बेसिस पर रखे जाने की अनुमति प्रदान किया गया है।

             पदो पर जल्द ही नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कानन पेण्डारी जू में वन्य प्राणियों की बेहतर रखरखाव करने के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को कानन में रखे गये वन्यजीवों की पूर्ण जानकारी यथा उनके पारिस्थितिकी विकास में क्या भूमिका होती है, कि जानकारी दी जावेगी, इससे पर्यटकों के द्वारा अपने आसपास के वन्यजीवों को पहचान कर उनकी संरक्षण हेतु अपना अमूल्य योगदान दे सकें।

close