कोरोना का कहर! दिल्ली में रेलवे ने तैयार किए 800 बेड्स, पीयूष गोयल ने कहा- मांग बढ़ी तो सेटअप होंगे 3 लाख आइसोलेशन बेड

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोनावायरस को लेकर कहर बरपा हुआ है. दिनों-दिन संक्रमण फैल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड्स और आईसीयू बेड्स को लेकर मारा-मारी चल रही है. इस बीच बेड्स की घटती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रेनों के डिब्बों में 800 बेड्स तैयार किए गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी.पीयूष गोयल मे ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. 50 कोविड-19 आइसोलेशन कोच शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर और 25 कोच दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होंगे. इनमें 800 बेड तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि रेलवे राज्यों की ओर से मांग बढ़ने पर पूरे देश में 3 लाख आइसोलेशन बेड तैयार कर सकता है.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद लिया गया है, हर आइसोलेशन कोच में दो सिलेंडर होंगे. अगर ज्यादा की जरूरत होगी तो राज्य सरकार को व्यवस्था करनी होगी. दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के 50 आइसोलेशन कोच तैयार हैं, आनंद विहार पर करीब 25 कोच उपलब्ध होंगे. उत्तर रेलवे के पास पूरे नेटवर्क में 463 कोविड-19 आइसोलेशन कोच उपलब्ध हैं, राज्यों की मांग पर वे उपलब्ध हैं. कोविड आइसोलेशन कोच के लिए राज्यों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में शुल्क वसूलने का प्रावधान नहीं है.

देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले आए सामने

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने सामने आए हैं. इसी के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 पर पहुंच गए. भारत में इस समय उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार हो गए हैं. वहीं, 1,501 और संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई. संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86.62 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,09,643 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close