देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,780 कोरोना मरीजों की मौत,3.82 लाख नए केस आए सामने

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 3,780 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार को 3,38,439 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 19,953 नए केस आए और 338 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 90,419 है और अब तक संक्रमण से 17,752 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 16.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 3,04,49,733 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है. मंगलवार को देश भर में सिर्फ 14,84,989 डोज लगाई गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नए मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव बना हुआ है. केंद्र सरकार ने बताया कि विदेशों से आ रहे मेडिकल उपकरणों को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजा जा रहा है. टेस्टिंग लैब पर बढ़ते दबाव के बाद कल इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने RT-PCR जांच के लिए नई एडवाइजरी जारी की. जिसमें संक्रमित पाए गए लोगों को दोबारा RT-PCR जांच नहीं कराना है, एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले स्वस्थ लोगों के लिए इसकी जरूरत को खत्म करने को कहा गया है. महाराष्ट्र में मंगलवार को सबसे ज्यादा 51,880 नए केस और 891 मौतें दर्ज की गई. इसके बाद कर्नाटक में 44,631, केरल में 37,190, उत्तर प्रदेश में 25,858 नए मामले सामने आए. वहीं राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में अब भी ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं. कई अस्पतालों को इमरजेंसी कॉल पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो रहा है. वहीं कर्नाटक सहित दूसरे राज्यों में भी कथित रूप से ऑक्सीजन कमी के कारण मरीजों की मौत की रिपोर्ट सामने आई हैं. देश में अब तक 16.04 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close