VIDEO: अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम ने एक निर्दोष युवक को पीट-पीटकर अधमरा किया,युवक की हालत नाजुक,112 की टीम से भी नहीं मिली मदद

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)महुआ शराब पकड़ने पहुंचे आबकारी की टीम ने शराब गांव में कौन-कौन बेचता है युवक से पूछे जाने पर युवक द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने पर आबकारी टीम ने इतना मारा कि युवक अधमरा हो गया.पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम सोनबंधा निवासी विशंभर टंडन उम्र लगभग 38 वर्ष जोकि जीवन यापन करने गुजरात गया हुआ था वहां लॉकडाउन लगने के कारण पिछले एक माह से अपने गांव में आकर रह रहा था आज सुबह लगभग 6:00 बजे नित्य कर्म के लिए जब उठा और घर से बाहर जा रहा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

तभी 6 – 7 वाहनों में लगभग 40 से भी अधिक आबकारी विभाग के टीम ग्राम सोनबंधा पहुंची और युवक से पूछा कि गांव में कौन-कौन अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बेचता है तब युवक विशंभर टण्डन ने बताया कि उसे नहीं पता वह गुजरात गया हुआ था.उसे नहीं पता पर आबकारी की टीम को उसकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और उसके साथ पहले मारपीट की और जब उसने इस बात का विरोध किया तब पुलिसिया अंदाज में युवक पर टीम के सभी सदस्य इस तरह मारपीट करने लगे.

मानो कोई बड़ा अपराधी या गैंगस्टर हो और उसे तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया घर वाले हाथ पांव जोड़ते रहे तो घरवालों के साथ भी आबकारी की टीम ने मारपीट की इसके बाद परिजनों ने तारीख 3 की हरकतों की जानकारी 112 में भी पर वहां से कोई मदद नहीं मिली इसके बाद निजी वाहन कर घायल विशंभर टंडन को तखतपुर थाने लाया गया है.जहां उसका डाक्टरी मुलाहिजा कराया जा रहा है इधर विशंभर टंडन के भाई ने कहा है कि यदि उसके भाई को कुछ भी होता है.

तो आप आबकारी विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है उसने कहा कि छत्तीसगढ़ में कलेक्टर मार रहा है और आबकारी की टीम सरेआम मार रही है. थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने कहा कि सोनबंधा ने आबकारी टीम के द्वारा की गई मारपीट की जानकारी उनके पास आ गई है मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close