VIDEO:आबकारी के सामने नहीं चली शातिरों की होशियारी,उपायुक्त ने बताया-तालाब से भारी मात्रा में लहान और शराब जब्त,2 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—– जिला प्रमुख डॉ. सारांश मित्तर के  निर्देश और आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी की अगुवाई में जिला आबकारी विभाग की टीम ने उमरिया, भाटापारा और चकरभाठा में कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा शराब और लहान को जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गयी है। 
 
             जिला आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश और मुखबीर की विशेष सूचना पर आबकारी टीम ने रेड कार्रवाई की है। इस दौरान कोचियों के खिलाफ आबकारी टीम को बड़ी सफलता भी मिली है।
 
           उपायुक्त आबकारी के अनुसार आबकारी उप निरीक्षक आशीष सिंह की अगुवाई में आबकारी वृत्त बिल्हा के ग्राम उमरिया, भाटापारा, चकरभाठा में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रेड कार्यवाही में कुल 3 प्रकरण दर्ज किए गये है। 16 लीटर महुआ निर्मित कच्ची शराब और कुल 700 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। 
 
                    दो कोचियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। नीतू  नोतानी ने बताया कि उमरिया में आदतन कच्ची शराब का बड़ा खिलाड़ी रामप्रकाश उर्फ जुगनू राजपूत आदतन बदमाश है। आरोपी के प्लाट स्थित कमरे से 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गयाहै। चकरभाटा के भाटापारा मोहल्ले में महिला आरोपी जानकी वर्मा  के मकान से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ है।
 
              इसके अलावा टीम ने मुखबीर की सूचना पर भाटापारा मोहल्ला स्थित तालाब में डूबे हुए 35 प्लास्टिक डिब्बा में लगभग 700 किलोग्राम  महुआ लहान को निकाला गया है। लहान से कच्ची शराब बनाने की तैयारी थी। लेकिन आरोपी को शराब बनाने में कामयाबी नहीं मिली। मौके पर ही बरामद लहान को नष्ट कर दिया गया। 
 
            आबकारी उपायुक्त के अनुसार कार्रवाई के दौरान कुल 3 प्रकरण रबनाए गये। 2 प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2 )और 59 (क) गैर जमानती धारा के तहत आरोपियों को  गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। तीसरा प्रकरण 34(1)(च) के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण में जब्त 700 किलोग्राम लहान से लगभग 230 लीटर महुआ शराब बनाया जा सकता था।
 
           नीतू नोतानी ने कहा कि कार्यवाही के दौरान आबकारी दल के सदस्य मूलचंद कौशिक राजू जायसवाल शुभम रजक और मुकेश शर्मा के अलावा जितेंद्र शर्मा की अहम् भूमिका को अंजाम दिया है।
close