छात्रवृत्ति पोर्टल शुरू,ऑनलाइन आवेदन की यह है अंतिम तिथि

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर।छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त षासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई टी आई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनके शिक्षा सत्र् 2021-22 में ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपोस्टमेट्रिकडॉटस्कॉलरशिपडॉटसीजीडॉटएनआईसीडॉटइन पर ऑनलाईन किया जाना है। जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन नवीनीकरण एवं नवीन आवेदन 1  नवम्बर से 30 नवम्बर तक भरे जायेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 1 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक तिथि निर्धारित है। वहीं 1 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक स्वीकृति आदेश जारी किये जायेंगे। इसी प्रकार 25 दिसम्बर तक राशि वितरित करने की कार्यवाही की जायेगी। निर्धारित तिथियों के पश्चात् पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं ड्राफ्ट प्रोपोजल, सेक्सन ऑडर लॉक अथवा डीर्स्बस करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close