VIDEO-राजधानी में सहायक शिक्षकों का हल्ला बोल,अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी कर कहा बात

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षकों की आज पूरी रात सड़क पर गुजरेगी। सोमवार को विधानसभा घेराव के लिए निकले हजारों शिक्षकों को बीच सप्रे शाला स्कूल के सामने ही रोक दिया गया था। जिसके बाद सभी सहायक शिक्षक सड़क पर ही बैठ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सहायक शिक्षकों को सड़क पर ढेला डालते देख स्ट्रीट लाइट बंद कर दी है। इधर प्रशासन की तरफ से सहायक शिक्षकों को वापस भेजने की कोशिश भी की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने साफ किया कि चाहे पूरी रात या दिन सड़क पर बिता ना पड़े लेकिन वह यहां से नहीं उठेंगे। हम विधानसभा घेराव करने जा रहे थे हमें बीच रास्ते में रोका गया अब हमें जहां रोका गया है हम लोग वही बैठेंगे। अगर हम यहां से चले गए तो फिर प्रशासन हमें यहां तक पहुंचने ही नहीं देगा इसलिए अब हम पूरी रात यही बैठेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार मनीष मिश्रा कुछ देर बाद प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और फिर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close