CG- 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजेटिव…शिक्षक भी पॉजेटिव… स्कूल किया गया बंद

Shri Mi
1 Min Read

बेमेतरा।प्रदेश मे CORONA का संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है।मिली जानकारी अनुसार 23 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हॆं। नवागढ़, बेमेतरा(Bemetara) और बेरला ब्लाक में स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की खबर आयी है। सभी बच्चे हाईस्कूल के हैं। स्कूल(School) को आगामी 5 दिन के बंद(Close) करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी बच्चों को होम आइसोलेट किया जाएगा। किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है। टीम लगातार निगरानी करेगी।बेमेतरा(Bemetara) के बेरला पंचायत क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल(School) के 5 टीचरों की रिपोर्ट सोमवार(Monday) को पॉजिटिव(Positive) आई थी। इसके बाद स्कूल(School) में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट(Test) किया गया था। इसमें से 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिले में पहला मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close