काछी कुशवाहा समाज का भवन बनवाने CM भूपेश बघेल ने दिया आश्वासन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। एक दिन के दौरे पर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काछी कुशवाहा समाज को सुसज्जित सामुदायिक भवन बनवाने का भरोसा दिलाया है। दौरे के समय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्याम कश्यप की अगुवाई में कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सामुदायिक भवन बनवाने के लिए राशि की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सामुदायिक भवन बनाने का भरोसा दिलाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संभागीय मुख्यालय बिलासपुर शहर में बहुत बड़ी संख्या में काछी कुशवाहा समाज के लोग रहते हैं। जिनका आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। लेकिन सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए समाज के पास सामुदायिक भवन नहीं होने से समाज को की गतिविधियों का संचालन व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाता। इस कमी को समाज के लोग काफी समय से महसूस करते आ रहे हैं। इस कमी को पूरा करने का बीड़ा समाज के वरिष्ठ नेता श्याम कश्यप ने उठाया है। श्याम कश्यप पहले भी समाज की युवा शाखा के अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक काम कर चुके हैं । उनके युवा प्रभार के कार्यकाल में कई सामाजिक कार्यक्रम हुए। सामाजिक गतिविधियों के नाम पर श्याम कश्यप की अलग पहचान रही है। श्याम कश्यप की अगुवाई में सामाजिक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। इसे लेकर समाज में सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई है। प्रतिनिधिमंडल में शिरीष कश्यप ,राजकुमार कश्यप, पवन कश्यप, शिशिर कश्यप भी शामिल थे।

close