SI सस्पेंड-मुंगेली सबइंस्पेक्टर ठाकुर सस्पेंड, रेप पीड़िता के साथ गलत तरीके से बातचीत का AUDIO वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली।उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा दुष्कर्म की पीड़ित महिला से फोन पर गलत तरीके से बात करने, लेनदेन कर समझौता कराने,आरोपी को जमानत करवाने का मौका देने का ऑडियो सामने आया।जो आरोपी को जमानत का लाभ देकर गिरफ्तारी करने में लापरवाही बरतने के फल स्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र मुंगेली संबंध किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि रेपिस्ट को बचाने के आरोप में संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है. रेप पीड़िता ने मीडिया को AUDIO दिया था, जिसके बाद थानेदार की करतूत का खुलासा हो सका.दरअसल, मुंगेली सिटी कोतवाली के थानेदार का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया. थानेदार ने वायरल AUDIO में रेप पीड़िता को मामले की रफदफा करने के एवज में पैसे दिलाने का ऑफर दिया था, लेकिन रेप पीड़िता न्याय की मांग पर डटी रही.

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार थानेदार पीड़िता को अलग-अलग मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर डराने की भी कोशिश कर रहा है. वहीं न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इसके बाद एसपी डीआर आंचला ने कार्रवाई की है. एसपी डीआर आंचला ने टीआई संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close