“तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन ने छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन कर मनाया सावन उत्सव

Chief Editor
1 Min Read

धमतरी । अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” जिला-इकाई धमतरी की ओर से 24 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन – अर्चन कर सावन उत्सव मनाया गया। इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के प्रारंभ में तेजस्विनी की जिला संयोजिका वीणा राशिद , भूपेश्वरी रजक, सीमा सोनी एवं सदस्याओं ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर, छत्तीसगढ़ महतारी का पारंपरिक रूप से पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सभी सदस्याओं ने राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” का गायन कर छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया । सावन उत्सव कार्यक्रम में तेजस्विनी की सदस्याओं के द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यकम में सभी महिलाएं एवं युवतियां हरे परिधान में शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजिका वीणा राशिद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तेजस्विनी की भूपेश्वरी रजक, सीमा सोनी, विद्या देवांगन, चंद्रिका रजक, शशि रजक, बसंती, काजल रजक, सुधा सोनी सहित अन्य महिलाएं एवं युवतियां सम्मिलित हुई ।

close